• विदर्भ टीम पहली बार रणजी ट्राफ़ी की विजेता

विदर्भ टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रतिष्ठित रणजी ट्राफ़ी 1 जनवरी 2018 को दिल्ली की टीम को हराकर जीत ली।

• विराट बने आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर

18 जनवरी, 2018 को आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर तथा आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गए। विराट आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और वनडे टीम ऑफ द ईयर के कप्तान भी चनुे गए।

• भारत ने लगातार दूसरी बार जीता ब्लाइंड वर्ल्ड कप

भारत ने लगातार दूसरी बार ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीत लिया। 20 जनवरी, 2018 को खेले गए फाइनल मैच मे भारत ने पाकिस्तान को हराकर यह खिताब जीता। गौरतलब है कि भारत 2014 में भी ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीत चुका है।

• 14 र्वष पश्चात विव्श्रनाथ आनंद रैपिड शतरंज के विश्व चैंपियन

भारत के विश्वनाथन ने 14 वर्ष के अतंराल के पश्चात जनवरी 2018 में रैपिड चेस की विश्व चैंपियन शिप जीत ली। विश्वनाथ आनंद इससे पूर्व 2003 में इस खिताब के विजेता रहे थे । 41 वर्षीय विश्वनाथ आनंद इस खताब के सबसे उम्रदराज विजेता बने हैं।