Important events Today 07.09.2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-चंद्र मिशन, भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन है। इसकी सफलता से करोड़ों भारतवासी लाभान्वित होंगे।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा-स्वच्छ भारत अभियान से महिलाओं के सशक्तीकरण और उनकी गरिमा बनाए रखने में मदद मिली।
- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात में सुधार और जागरूकता बढ़ाने के लिए पांच राज्य और नौ जिले पुरस्कृत।
- अमरीकी ओपन टेनिस के महिला सिंगल्स फाइनल में सेरेना विलियम्स और बियांका आंद्रेस्कू के बीच मुकाबला।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए एक अरब डॉलर ऋण सुविधा की घोषणा भारत की सुदूर पूर्व नीति के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
- चंद्रयान-2 : चांद की सतह से सिर्फ 2.1 किमी पहले लैंडर का पृथ्वी से संपर्क टूटा, देश को अब ऑर्बिटर से उम्मीद।
- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा- दुनिया में भारत की भूमिका शांतिप्रिय देश की। उन्होंने राष्ट्रपति के चुनिंदा भाषणों के दूसरे खण्ड का विमोचन किया।
English
- Prime Minister Narendra Modi says, moon mission manifests best of talent in the country and its success will benefit crores of Indians.
- Swachh Bharat Mission empowered women and helped maintain their dignity, says President Ram Nath Kovind.
- Five states and nine districts awarded for improved sex-ratio and awareness generation under Beti Bachao Beti Padhao campaign.
- In US Open Tennis, Serena Williams to face Bianca Andreescu in Women's Singles final.
- Prime Minister Narendra Modi says New Delhi's one billion dollar line of credit for development of Far East region of Russia will be a take off point for India's Act Far East Policy.
- Chandrayaan 2: Isro chief Dr K Sivan has confirmed that ISRO has lost communication with Vikram lander.
- Vice President M Venkaiah Naidu calls upon Indian diaspora to counter false propaganda against India after reorganization of Jammu and Kashmir